सियाचिन में तैनाती की समीक्षा हो-हिना रब्बानी
लाहौर , सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (08:58 IST)
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को हाल ही में सियाचिन में हुए हिमस्खलन से सबक लेना चाहिए और इस हिमालयी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती की समीक्षा करनी चाहिए।उल्लेखनीय है कि सियाचीन में हाल ही में हिमस्खलन में पाकिस्तान के 138 लोग बर्फ के नीचे दफन हो गए। इनमें ज्यादातर सैनिक थे।हिना ने कहा कि गायरी शिविर में हुई घटना से पाकिस्तान और भारत को सबक लेना चाहिए। उन्हें सियाचिन में सुरक्षा बलों की तैनाती पर सोचना होगा।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आठ अप्रैल की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ। (भाषा)