स्कूल में मिले हथियार, मून नाराज
संयुक्त राष्ट्र , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (14:09 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल में रॉकेट पाए जाने की घटना पर नाराजगी जताते हुए इस घटना की पूर्ण समीक्षा किए जाने की मांग की है।उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह की घटना से स्कूल संभावित सैन्य निशाने बन सकते हैं और मासूम बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है।गाजा में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कल्याण एजेंसी द्वारा फलस्तीनियों के लिए संचालित एक स्कूल में रॉकेट पाए गए थे और उसके बाद से ये लापता हैं।बान ने कहा कि जो आतंकी समूह इन गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें ये गतिविधियां तुरंत रोकनी चाहिए तथा नागरिकों का जीवन खतरे में डालने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।उनके प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया कि महासचिव इस बात को सुनकर हैरान हैं कि रॉकेट गाजा स्थित यूएनआरडब्ल्यूए स्कूल में रखे गए थे और बाद में वे गायब हो गए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल में हथियार रखे जाने पर अपनी नाराजगी और दुख जाहिर किया।बान ने कहा कि स्कूलों में हथियार रखकर ऐसा करने वाले लोग स्कूलों को संभावित सैन्य निशाना बना रहे हैं और मासूम बच्चों, वहां काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और इन स्कूलों में शरण ले रहे लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। (भाषा)