पाकिस्तान की राजधानी में ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार ईसाई किशोरी सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी द्वारा मामले को उठाए जाने के बावजूद उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है।
कुरान के पन्नों को जलाने के आरोप में 16 अगस्त को रिमशा मसीह को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद इस्लामाबाद के बाहरी और कम आय वर्ग वाले मेहरिया जाफर इलाके के महल्ला बदयाल से सैकड़ों ईसाई परिवार भाग चुके हैं।
एक गैरसरकारी संगठन ‘लाइफ फॉर ऑल’ के जेवियर पी. विलियम ने बताया कि रिमशा अभी भी जेल में है और उनका परिवार इस्लामाबाद में कहीं छिपा है। (भाषा)