sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हवाई यात्रियों पर क्यों है अमेरिका की नजर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी हवाई अड्डे
वाशिंगटन , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (11:35 IST)
FILE
वाशिंगटन। अमेरिकी हवाई अड्डों पर सरकारी एजेंट फ्लू जैसे लक्षण वाले अफ्रीकी यात्रियों पर नजर रख रहे हैं जो कि हाल में फैले इबोला महामारी से जुड़े हो सकते हैं।

इस सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 50 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं।

बॉर्डर पेट्रोल एजेंट वाशिंगटन के ड्यूल्स इंटरनेशनल और न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर आने वाले वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रख रहे हैं। उनसे कहा गया है कि यदि वह ऐसे यात्रियों पर नजर रखें जो बुखार, सिरदर्द, दर्द, गले में खराश, उल्टी, पेटदर्द, लाल चकते, लाल आंखें और डायरिया से पीड़ित है।

अधिकारियों ने बताया कि मैरीलैंड उपनगर में एंड्रयू वायुसेना ठिकाने पर कई अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों को आना है, वहां भी यात्रियों की भी जांच की जा रही है। वहीं तीन दिवसीय सम्मेलन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों को बताया गया है कि उन्हें किस बात का ध्यान रखना है और कैसे प्रतिक्रिया करनी है।

सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार यदि किसी यात्री के इबोला के विषाणु से प्रभावित होने के बारे में पता चलता है तो उस पर निगरानी रखी जाएगी और उसका चिकित्सकीय जांच की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi