Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उथप्पा ने चेन्नई के क्षेत्ररक्षण को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुणे वारियर्स
चेन्नई , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (09:11 IST)
पुणे वारियर्स के आक्रामक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के क्षेत्ररक्षण की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि महेंद्रसिंह धोनी एंड कंपनी ने अपने शानदार क्षेत्ररक्षण की वजह से 143 रन का लक्ष्य को भी बहुत बड़ा बना दिया।

यहाँ खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन ही बना सकी।

उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने लाजवाब क्षेत्ररक्षण किया और उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। हमने जब बल्लेबाजी की, तो हमने मनीष पांडेय और मेरे रूप में दो विकेट जल्दी जल्दी गँवाए। इससे हमें काफी झटका लगा। हमें साझेदारी बनाने की जरूरत थी।

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कप्तान युवराजसिंह के पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते और हम लगातार हार के बाद खेल रहे हैं, हम इसी पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर टिकना चाहते थे। यही कारण है कि हमने उन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi