Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोच्चि के खिलाफ वापसी करना चाहेगी डेक्कन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स
कोच्चि , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (16:01 IST)
अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही पूर्व चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स की टीम बुधवार को यहां नेहरू स्टेडियम में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में अपनी खराब लय को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

चार्जर्स का अभियान अभी तक टूर्नामेंट में प्रभावहीन रहा है और कोच्चि की टीम के आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ियों के खिलाफ उसकी डगर आसान नहीं होगी।

कोच्चि की टीम की तीन मैचों में जीत भरी लय को हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ दिया था लेकिन अभी तक उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और एकजुट इकाई दिखती है। लेकिन कुमार संगकारा की चार्जर्स टूर्नामेंट में एकजुट प्रदर्शन करने में जूझती नजर आ रही है जो उनके अब तक के प्रदर्शन से साफ दिखाई देता है।

वर्ष 2009 की चैम्पियन टीम ने छह मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार से खिलाड़ियों का मनोबल निश्चित रूप से गिरा हुआ होगा जिससे टीम कोच्चि के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। कोच्चि ने छह में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उन्हें हार मिली है।

डेक्कन चार्जर्स की बल्लेबाजी भी उम्मीदों के मुताबिक खरी नहीं उतर सकी है, केवल कुमार संगकारा और कुछ हद तक शिखर धवन ने ही कुछ मौकों पर रन जुटाए हैं। इनके अलावा सन्नी सोहाल और भरत चिपली ने दो मैचों में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, टीम उम्मीद कर रही होगी कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मनप्रीत गोनी और स्पिनर अमित मिश्रा उन्हें सफलता दिलाएं। ईशांत शर्मा और डेनियल क्रिस्टियन को भी महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैकुलम, ब्रैड हॉज, वीवीएस लक्ष्मण और पार्थिव पटेल जैसे बल्लेबाजों से निपटने के लिए लय में आना होगा।

वहीं कोच्चि टस्कर्स की टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने इस लय को तोड़ दिया था, लेकिन जयवर्धने एंड कंपनी टूर्नामेंट में तीन मजबूत टीमों गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स, पिछले सत्र की उप विजेता मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा चुकी है।

पिछले मैच में हालांकि उनके लिए कोई भी रणनीति कारगर नहीं हुई जिसमें उनकी टीम महज 109 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उनके बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं।

फिर भी यह देखना होगा कि कंधे की समस्या के कारण पिछला मैच नहीं खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है या नहीं।

कोच्चि की टीम यह भी उम्मीद कर रही होगी कि उनके ऑलराउंडर रविंदर जडेजा अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखें। अनुभवी मुथैया मुरलीधरन, आरपी सिंह, विनय कुमार और जडेजा की मौजूदगी से गेंदबाजी भी मजबूत दिखती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi