बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान आदि कैरेबियाई ओपनर क्रिस गेल का डांस देख लेते तो वह भी उनके मुरीद हो जाते।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ओपनर गेल ने कल यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्ले और गेंद से मैच विजयी प्रदर्शन किया था। गेल ने पहले मात्र 49 गेंदों में तूफानी शतक (107) ठोका और फिर अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से चार ओवर में मात्र 21 रन देकर तीन विकेट चटका दिया।
पंजाब की पारी के 11वें ओवर में जब गेल ने पीयूष चावला को जब यार्क कर बोल्ड किया तब उनका विजय जश्न देखने लायक था। हवा में दोनों हाथ लहराए हुए गेल के चेहरे पर लम्बी मुस्कराहट थी। उनके लम्बे बाल हवा में लहरा रहे थे और उनके पैर एक मंझे हुए डांसर की तरह थिरक रहे थे।
गेल का यह अंदाज दर्शकों को इस कदर लुभा गया कि वे काफी देर तक तालियां बजाते रह गए। गेल का यह जश्न कुछ देर चलता रहा जिसके नशे में उनके साथी खिलाड़ी भी झूमते रहे। (वार्ता)