Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्लेबाजों को सोचने की जरूरत-संगकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
कोलकाता , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (09:52 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो हार से निराश डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को अपने रवैये पर फिर से सोचने की जरूरत है ताकि इस टूर्नामेंट में उनका अभियान पटरी पर लौट सके।

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने पारी की धीमी शुरुआत की और विकेट भी खो दिए। आखिरकार उन्हें नौ रन से हार झेलनी पड़ी।

संगकारा ने नाइट राइडर्स के बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज इकबाल अब्दुल्ला के खिलाफ आराम से खेलने के डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाजों के रवैये के बारे में कहा कि हमारे बल्लेबाजों को अब फिर से सोचना होगा और धीमी गति के गेंदबाजों को निशाना बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला कमजोर गेंदबाज नहीं है और वह शुरुआत में कुछ अच्छे ओवर फेंकने में सफल रहा। हमें थोड़ा ध्यान से खेलने की जरूरत थी। कुछ कम गलतियाँ हमें बेहतर स्थिति में पहुँचा देतीं।

डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भले ही रंग में दिखाई नहीं दिए हों लेकिन संगकारा ने कहा कि हमने 15 रन अतिरिक्त दे दिए। इशांत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। हमारे पास तेज गेंदबाजी की अच्छी जोड़ी है और इस बारे में कोई चिंता की बात नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi