किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर उनकी टीम को अपने दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहाँ गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराना है तो उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गिलक्रिस्ट ने कहा पिछले मैच में हमने अपनी बल्लेबाजी से खुद को निराश किया और हमें यह पता है। चेन्नई के खिलाफ हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।
उन्होंने कहा बेशक चेन्नई गत चैम्पियन है और उनकी टीम लगभग वैसी ही है जैसी शुरुआती टूर्नामेंटों में थी। पहले मैच में जीत के बाद उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और हमें कड़े मुकाबले की उम्मीद है। पुणे वारियर्स के खिलाफ शिकस्त के दौरान सिर्फ एक रन बनाने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने को भी तैयार हैं।
उन्होंने कहा ट्वेंटी20 क्रिकेट में कुछ भी संभव है। यह कोई नियम नहीं है कि मुझे हमेशा पारी की शुरुआत ही करनी है। हमें देखना होगा कि क्या टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है और इसी के मुताबिक फैसला करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने साथ ही सूचित किया कि हमवतन डेविड हसी कल होने वाले मैच के लिए यहाँ समय पर पहुँच जाएँगे लेकिन उन्हें खिलाने या नहीं खिलाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा हसी आज रात हमारे साथ जुड़ जाएँगे और वह कल के मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति देखने के बाद उन्होंने खिलाने को लेकर फैसला करेंगे। मोहाली की पिच के बारे में गिलक्रिस्ट ने कहा कि इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर गत चैम्पियन होने का अतिरिक्त दबाव है। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम किंग्स इलेवन के पहले मैच बुरी तरह हारने को भी अधिक तवज्जो नहीं दे रही है। (भाषा)