Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रायुडू फिट हैं या अनफिट-बेवन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रायुडू फिट हैं या अनफिट-बेवन
मुंबई , शुक्रवार, 6 मई 2011 (19:41 IST)
मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर अंबाती रायुडू के चोटिल होने के बावजूद फील्डिंग करने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के आपत्ति जताने का कोच माइकल बेवन ने भी समर्थन किया है।

गत दो मई को यहां वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए मुंबई के विकेटकीपर रायुडू की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद करीब दस ओवरों तक मैदान से दूर रहे रायुडू विकेटकीपर डेवी जैकब की उंगली में चोट के बाद उनकी जगह विकेट कीपिंग के लिए मैदान में उतर आए थे।

किंग्स के कोच बेवन ने भी मंगलवार को कप्तान गिलक्रिस्ट के सुर में सुर मिलाते हुए कहा मैं भी उस रात जो हुआ उससे खुश नहीं हूं। आप इन चीजों को बेहद साधारण तरीके से नहीं ले सकते हैं1 आप अगर अनफ्टि हैं तो अनफिट हैं। उन्होंने कहा यह तो और भी आश्चर्यजनक है कि आपने चोटिल खिलाड़ी को विकेट कीपिंग के लिए उतार दिया जो हमारे खिलाड़ियों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। कोच ने कहा गिली को इस मुद्दे पर जो कहना था वह कह चुके हैं और हमारा पूरा प्रबंधन उनसे इत्तेफाक रखता है। उनकी प्रतिक्रिया इस मामले पर पूरी तरह न्योयोचित है।

गौरतलब है कि मैच के बाद पंजाब के कप्तान गिलक्रिस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में मुंबई की टीम की खेल भावना पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था जब आप मैदान से बाहर हैं तो इसका मतलब है कि आप फिट नहीं हैं। मैं जानता हूं कि इसके लिए कोई नियम नहीं है लेकिन यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि या तो वो फिट हैं या फिर अनफिट। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi