Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन और धोनी की सेनाओं में श्रेष्ठता की जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन धोनी आईपीएल4 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्स
मुंबई , गुरुवार, 21 अप्रैल 2011 (20:28 IST)
क्रिकेट में भगवान का दर्जा प्राप्त कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और 28 वर्ष बाद भारत का विश्वविजेता बनाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों के बीच आईपीएल-चार में शुक्रवार को यहाँ श्रेष्ठता की जंग होगी।

इंडियंस को पिछले वर्ष टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सुपरकिंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस तरह इंडियंस के पास उस हार का बदला चुकता करने का भी मौका रहेगा। इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक चार में से तीन मैच जीते हैं जबकि सुपरकिंग्स को इतने ही मैचों में दो में हार का सामना करना पड़ा है।

इंडियंस ने पिछले मैच में पुणे वारियर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से हराया जबकि सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में आईपीएल की नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल ने सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह इंडियंस की कोशिश जहाँ जीत की लय बरकरार रखना होगा वहीं सुपरकिंग्स का लक्ष्य जीत की राह पर लौटना होगा।

दोनों टीमों में कई दिग्गज सितारों की उपस्थिति इस मैच के बेहद रोमांचक होने की गारंटी है। सचिन के तरकश में जहाँ सचिन, रोहित शर्मा, एंड्रयू साइमंड्स, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे अचूक हथियार हैं वहीं धोनी के पास सुरेश रैना, मुरली विजय, एल्बी मोर्कल, आर अश्विन और माइक हसी जैसे धुरंधर हैं।

मुंबई के लिए कप्तान सचिन ढेरों रन बना रहे हैं। सचिन टूर्नामेंट में अब तक 236 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल है। वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। अंबाती रायडु ने कुल 167 रन बनाए हैं लेकिन पोलार्ड अब तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि साइमंड्स को अपने हाथ दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi