सहवाग बने 'मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर'
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2011 (21:15 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 119 रन की धुआंधार पारी के दम पर लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल के 'मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर' बन गए हैं।इस एक पारी ने सहवाग को 390 से 557 अंकों पर पहुंचा दिया और वह पर्पल कैपधारी मलिंगा से 103 अंक ऊपर पहुंच गए। सहवाग टूर्नामेंट में 422 रन बना चुके हैं और फिलहाल ओरेंज कैप पर उनका कब्जा है। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे मलिंगा अब तक 22 विकेट चटका चुके हैं।सहवाग ने अपनी चार्जर्स के खिलाफ अपनी 119 रन की मैच विजयी पारी के दौरान आईपीएल-चार में सर्वाधिक चौके और सर्वाधिक छक्के मारने के रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए1 सहवाग के नाम 18 छक्के और 51 चौके हैं। टूर्नामेंट में 150 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सहवाग का स्ट्राइक रेट केवल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से कम है। सहवाग का स्ट्राइक रेट 178.8 है जबकि गेल का स्ट्राइक रेट 186.3 है।मोस्ट वेल्यूबल खिलाडियों की सूची में सहवाग और मलिंगा के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के यूसुफ पठान, किंग्स इलेवन पंजाब के पाल वल्थाटी और पुणे वारियर्स के युवराज सिंह का नंबर है। (वार्ता)