Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पाइडरकैम से हो रहा है ध्यान भंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल4 स्पाइडरकैम
नई दिल्ली , गुरुवार, 21 अप्रैल 2011 (21:02 IST)
WD
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टेलीविजन दर्शकों को मैच का नजदीकी नजारा दिखाने के लिए मैदान में तार पर झूलते स्पाइडरकैम से बल्लेबाजों का ध्यान भंग हो रहा है और इस बात को कई खिलाड़ियों ने भी स्वीकार किया है।

फ्लडलाइट पिल्लरों के बीच लगी केबल पर यह स्पाइडरकैमरा झूलता है और मैदान के आरपार जाते हुए टीवी दर्शकों को नजदीकी प्रसारण का मजा देता है। यह कैमरा खेल के हर एंगल और महत्वपूर्ण क्षणों को कवर करता है जिससे सीधा प्रसारण और जीवंत हो जाता है।

इस तकनीक से टीवी देख रहे दर्शकों को निश्चित रूप से फायदा हो रहा है लेकिन मैदान में कैमरे की मूवमेंट से खिलाडियों की एकाग्रता पर असर पड़ रहा है। कई खिलाड़ियों का कहना है कि कैमरा कई बार इतनी नजदीक दिखाई देता है जिससे उनका ध्यान भंग हो जाता है।

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पुणे वारियर्स के बीच मैच में मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर कैमरे की मूवमेंट से परेशान दिख रहे थे1 बल्लेबाज जब एकाग्र होकर गेंदबाज के रनअप पर अपनी नजरें गडाए होता है उस समय यदि साइटस्क्रीन के आसपास जरा सी भी हलचल होती है तो वह गेंदबाज को रकने का इशारा कर देता है1

यदि बल्लेबाज की नजरों के ठीक ऊपर कैमरे का मूवमेंट हो तो निश्चित ही उसकी एकाग्रता भंग होगी। मुंबई के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का कहना है कि न केवल बल्लेबाजी में बल्कि क्षेत्ररक्षण के दौरान भी खिलाड़ी का ध्यान भंग हो जाता है क्योंकि कैमरा काफी नजदीक आ जाता है। आईपीएल में जिस तरह हर मैच में कई कैच छूट रहे हैं उसकी एक वजह यह कैमरा भी हो सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi