Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब लय बनाए रखना जरूरी: वार्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान रॉयल्स
जयपुर , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (19:44 IST)
WD
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन हार के बाद मिली पहली जीत को अपने खिलाड़ियों के ‘जज्बे की जीत’ करार देते हुए यहाँ कहा कि अब इसी लय को आगे बरकरार रखना महत्वपूर्ण होगा।

वार्न की करिश्माई गेंदबाजी से कोच्चि टस्कर्स केरल कल आईपीएल के मुकाबले में केवल 109 रन पर सिमट गया और रायल्स ने 35 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। रॉयल्स इस जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गया।

मैन ऑफ द मैच बने वार्न ने कहा कि हमारे लिए यह जीत जरूरी थी और पहली गेंद से ही हमने हावी होने की कोशिश की। हमारे खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया और यह उनके जज्बे की जीत है। यह वास्तव में काफी संतोष प्रदान करने वाली जीत रही। हमने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी।

वार्न ने अपने खिलाड़ियों से इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखने की भी गुजारिश भी की। उन्होंने कहा कि अभी टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हुआ है और तालिका में सभी टीमें एक दूसरे के करीब हैं। अब हालाँकि लय बरकरार रखना बेहद महत्वपूर्ण होगा। हमें चार पाँच दिन के विश्राम का समय मिलेगा और उम्मीद है कि हम इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे।

रॉयल्स के कप्तान ने विशेष रूप से शेन वाटसन की तारीफ की जिन्होंने 49 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है या यूँ कहें कि इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। वह हर प्रारूप के लिए लाजवाब खिलाड़ी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi