Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब हर मैच जीतना जरूरी-‍विटोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब हर मैच जीतना जरूरी-‍विटोरी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2011 (16:28 IST)
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा है कि उनकी टीम के लिए अब हर मैच जीतना अहम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आठ मैचों में नौ अंक हैं और अगर उसे प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो लगातार मैच जीतने होंगे।

पंजाब की टीम सात मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है। उसे अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हालत में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। हार के मायने टूर्नामेंट से बाहर होना भी हो सकते हैं क्योंकि फिर उसे बाकी छह मैच जीतने होंगे।

दोनों टीमों के बीच यह बल्लेबाजों का मुकाबला होगा। आरसीबी के पास क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं तो किंग्स इलेवन के पास एडम गिलक्रिस्ट, पाल वल्थाटी और शान मार्श जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।

गेल के आने के बाद से आरसीबी का खेल बेहतर हुआ है। गेंदबाजी हालांकि अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। तेज गेंदबाज जहीर खान फार्म में नहीं है। कप्तान विटोरी और घरेलू सर्किट के खिलाड़ियों सैयद मोहम्मद तथा एस अरविंद ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन विकेट लेने की क्षमता नहीं दिखा पाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi