आईपीएल चार का आधा सफर पूरा होने को है और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि प्रतिस्पर्धा अभी भी खुली है और मुंबई इंडियंस को छोड़कर सभी टीमों के लिए जीत बहुत जरूरी है।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुंबई ने छह में से पाँच मैच जीते हैं लेकिन बाकी सभी में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। उन्होंने कहा कि मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाकी सभी टीमों के लिए हर मैच अहम है।
उल्लेखनीय है कि किंग्स इलेवन पंजाब के पाँच मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक है और वह पदक तालिका में पाँचवें स्थान पर है। (भाषा)