Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल मैचों की इंदौर में सुरक्षा बढ़ी

आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिली थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल मैचों की इंदौर में सुरक्षा बढ़ी
इंदौर , सोमवार, 9 मई 2011 (15:46 IST)
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में 13 और 15 मई को खेले जाने वाले आईपीएल-4 मैचों पर आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए सुरक्षा बंदोबस्तों को कड़ा करना शुरू कर दिया है।

इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय राणा ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘हमें गृह मंत्रालय ने एक परामर्श भेजा है, जिसमें बताया गया है कि आईपीएल मैचों के दौरान कौन से (आतंकी) घटक सक्रिय रह सकते हैं और किन घटकों पर निगरानी की जरूरत है। हम इन मैचों का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिये तमाम कदम उठा रहे हैं।’

राणा ने हालांकि इस बात को सिरे से खारिज किया कि किसी आतंकी संगठन ने यहां खेले जाने वाले आईपीएल मैचों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि शहर में आईपीएल मैचों के दौरान आतंकी गतिविधि के अंदेशे के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह चौकस है। शहर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। राणा ने बताया कि पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है, जिनसे गोपनीय सूचनाएं एकत्र करने का काम जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान टीमों और दर्शकों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। इन मैचों के दौरान अलग.अलग स्तरों पर करीब 2,000 लोगों का बल तैनात रहेगा, जिनमें से कुछ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में रहेंगे। बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों को भी बुला लिया गया है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कभी सिमी यानी स्टूडेन्ट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का गढ़ रह चुकी है और सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील मानी जाती है। राणा ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध लोगों और जेल में बंद कार्यकर्ताओं पर आतंकवाद निरोधक दस्ते की खुफिया निगाह बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और फिलहाल चिंतित होने की कोई बात नहीं है।’ प्रदेश में पहली बार आईपीएल मैचों का आयोजन हो रहा है। नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल (केटीके) ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपने घरेलू मैदानों की सूची में शामिल किया है।

आईपीएल के चौथे संस्करण के दौरान करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में 13 मई को केटीके की किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ंत होगी। मौजूदा सत्र में होलकर स्टेडियम में दूसरा आईपीएल मैच केटीके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 15 मई को खेला जाएगा। ये दोनों मैच भारतीय मानक समय के मुताबिक रात आठ बजे से शुरू होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi