Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में आईपीएल मैचों को लेकर बेरुखी

टिकट बुकिंग की रफ्तार बेहद धीमी

हमें फॉलो करें इंदौर में आईपीएल मैचों को लेकर बेरुखी
इंदौर , बुधवार, 11 मई 2011 (18:35 IST)
इंदौर में 13 व 15 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के लिए टिकट बुकिंग बेहद धीमी हो गई है और दोनों मैचों के लिए अधिकांश क्षेत्रों के टिकट उपलब्ध हैं। इससे जाहिर होता है कि सीके नायडू और मुश्ताक अली के शहर में क्रिकेट के तमाशे को लोग ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

शुक्रवार को कोच्चि टस्कर्स और किंग्स इलेवन के बीच होने वाले मैच के लिए पश्चिम गैलरी के 1000 रुपए वाले तथा पूर्वी गैलरी के 800 तथा 1000 रुपए वाले टिकट मंगलवार रात तक आधिकारिक वेबसाइट क्याझूँगा डॉट काम पर उपलब्ध थे।

मिनी पैवेलियन में 2700 रुपए तथा 5000 रुपए (हॉस्पिटेलिटी) के टिकट नहीं बिक पाए थे। इसी प्रकार मुख्य पैवेलियन में सभी श्रेणियों के टिकट उपलब्ध थे।

कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए पश्चिम गैलरी में 1000 रु. तथा पूर्वी गैलरी में 800 व 1000 रु. वाले टिकट उपलब्ध थे। मिनी पैवेलियन में 2700 रु. व 5000रु. (हॉस्पिटेलिटी) तथा मुख्य पैवेलियन में सभी श्रेणियों के टिकट उपलब्ध बताए जा रहे थे।

स्थानीय दर्शकों का इस मैच को लेकर बेरुखी इसलिए भी है ‍क्योंकि अभी तक यह तय नहीं है कि किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा और राजस्थान की मालकिन शिल्पा शेट्‍टी मैचों के दौरान मौजूद रहेंगी। होटलों में अभी तक इनकी सीटें बुक नहीं हुई हैं।

इंदौर में जब भी कोई एक दिवसीय अंतरराष्टीय मैच होता है तो दर्शकों में अपार उत्साह होता है। इसकी वजह देश की टीम यहाँ खेल रही होती है लेकिन आईपीएल जैसे 'मसाला क्रिकेट' के बारे में सब जानते हैं कि इसमें 'तमाशे' के अलावा और कुछ नहीं होता। और वैसे भी क्रिकेट इतना अधिक हो गया है कि लोग टीवी पर भी पूरे समय मैच नहीं देखते।

यही कारण है कि क्रिकेट के जानकार लोग इस तमाशे से दूरियां बनाए हुए हैं और जिन लोगों के हित जुड़े हुए हैं वे लोग इस मैच को प्रचारित करने में जुटे हुए हैं। फिर वैसे भी हमारे यहाँ फुरसतियों की कमी नहीं है। कुल मिलाकर इंदौर के आईपीएल मैचों के प्रति कहीं कोई जुनून दिखाई नहीं दे रहा है। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi