Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशांत के पंजे में फंसा कोच्चि

आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स को मिली तीसरी जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4
कोच्चि , गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (01:31 IST)
PTI
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के आईपीएल और ट्‍वेंटी-20 करिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत पूर्व चैंपियन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट की नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल को आज यहां 21 गेंद शेष रहते 55 रन से रौंदकर आईपीएल 4 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

ईशांत ने बेहद घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए तीन ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट निकाले और कोच्चि क घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। चार्जर्स के सात विकेट पर 129 रन औसत स्कोर के आगे टीम कोच्चि 16.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।

लंबे समय बाद प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ईशांत ने अपने पहले स्पेल में दो ओवर में मात्र छह रन देकर पांच खिलाडियों को आउट कर लिया। इनमें से कप्तान माहेला जयवर्द्धने और विकेटकीपर पार्थिव तो विकेट के पीछे लपके गये जबकि राइफाइ गोमेज और ब्रेड हाज बोल्ड हो गए। फिर ईशांत ने केदार जाधव को पगबाधा कर दिया।

चार्जर्स ने कप्तान कुमार संगकारा (65) के एकतरफा संघर्ष और कैमरून व्हाइट (31) के साथ उनकी 90 रन की साझीदारी की बदौलत लड़खड़ा कर भी 129 रन बनाए लेकिन ईशांत की घातक गेंदबाजी के कारण कोच्चि के लिए 130 का लक्ष्य भी दूर की कौड़ी साबित हुआ।

ईशांत के अलावा अमित मिश्रा ने चार ओवर में 12 रन देकर एक और स्टेन ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं मनप्रीत सिंह गोनी को 3 ओवर में 19 रन देने के बाद एक विकेट मिला।

स्टेन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरपी सिंह को आउटकर कोच्चि की पारी समेट दी और चार्जर्स के नाम जीत लिख दी। चार्जर्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि कोच्चि के इतने ही मैचों में चौथी हार है। इस तरह दोनों टीमों के पास सात मैचों से 6-6 छह अंक हैं।

कोच्चि की शुरूआत बेहद खौफनाक रही। दुनिया के नंबर वन गेंदबाज डेल स्टेन ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ओपनर ब्रेंडन मैकुलम (0) को विकेटकीपर कुमार संगकारा के हाथों कैच करा उसे पहला झटका दे दिया। तब टीम का खाता भी नहीं खुला था और आखिरकार यह ओवर मेडन चला गया।

दूसरे ओवर में कोच्चि का खाता ही खुला था कि ईशांत ने अपनी दूसरी गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को संगकारा के हाथों कैच करा दिया और फिर तीसरी गेंद पर राइफाइ गोमेज तथा पांचवीं गेंद पर ब्रैड हाज को बोल्ड मारकर कोच्चि की कमर तोड़ दी। तीनों ही बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके थे और टीम का स्कोर चार विकेट पर दो रन हो गया था।

तीसरे ओवर में कोच्चि के स्कोर में चार रन जुड सके लेकिन चौथे ओवर में ईशांत का तूफान ने फिर से उनके बल्लेबाजी लाइन अप का बंटाधार कर दिया। इस ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद पर केदार जाधव (0) को बोल्ड किया जबकि आखिरी गेंद पर जयवर्द्धने (4) संगकारा के हाथों कैच हो गए।

हालांकि इस हाहाकारी शुरुआत के बावजूद हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा (23) और तिषारा परेरा (22) ने बेहद हिम्मत भरी बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि को आईपीएल इतिहास के न्यूनतम स्कोर पर जाने की शर्मिंदगी से लिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 36 रन जोड़ लिए।

इसके बाद जडेजा ने आठवें विकेट के लिए विनय कुमार (18) के साथ पांच ओवर में 26 रन जोड़े लेकिन जीत की मंजिल उनसे बहुत दूर रह गई। जडेजा 16वें ओवर में 73 रन के टीम स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए जबकि परेरा उनसे पहले ही 11वें ओवर में 47 रन के टीम स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हो चुके थे।

इससे पहले मेजबान कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्द्धने ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और आईपीएल 2 के पर्पल कैपधारी आरपी ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कर शुरुआती तीन ओवरों में ही चार्जर्स की सलामी जोडी को पवेलियन लौटा दिया। इसका फायदा उठाकर उनके साथी गेंदबाजों ने लगातार चार्जर्स पर दबाव बनाए रखा और उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

कप्तान कुमार संगकारा ने 48 गेंदों पर 65 रन की अपनी तेज तर्रार पारी में 10 चौके जडे जबकि व्हाइट ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। संगकारा के अलावा कैमरून व्हाइट (31) चार्जर्स के एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ।

आरपी ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि विनय कुमार ने इतने ही ओवरों में 25 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। तिषारा परेरा ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया जबकि इतने ही ओवरों में एक मेडन रखते हुए मात्र 22 रन देने वाले स्थानीय हीरो शांतकुमारन श्रीसंथ कोई विकेट नहीं ले सके।

चार्जर्स की ओर से संगकारा और व्हाइट के बीच चौथे विकेट के लिए 11.3 ओवर में 90 रन की एकमात्र उल्लेखनीय साझीदारी हुई और दोनों बल्लेबाज नाटकीय ढंग से दो लगातार गेंदों पर पैवेलियन लौट गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi