गांगुली के लिए जीतना चाहते हैं-शाहरूख
कोलकाता , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (19:11 IST)
कोलकाता के पसंदीदा खिलाड़ी सौरव गांगुली के बगैर ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच खेलने वाली नाइट राइडर्स टीम का समर्थन करने बहुत कम लोग दर्शक दीर्घाओं में नजर आए और टीम के सहमालिक शाहरूख खान स्थिति को संभालने में जुट गए हैं।‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ गांगुली के बगैर घरेलू मैदान पर कल यहाँ पहला मैच खेलने उतरी केकेआर टीम के समर्थन के लिए 63500 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में केवल 25000 दर्शक मौजूद थे।स्थिति को भाँपते हुए बॉलीवुड सितारे शाहरूख ने उनकी टीम को डेक्कन चार्जर्स पर मिली जीत को गांगुली को समर्पित कर दिया।शाहरूख ने डेक्कन चार्जर्स पर मिली नौ रन की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यह जीत चाहता हूँ और मैं यह कोलकाता के लिए चाहता हूँ, मैं यह सौरव गांगुली के लिए चाहता हूँ, मैं यह आईपीएल के लिए चाहता हूँ।’ शाहरूख ने कहा कि गांगुली भले ही नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल रहे हों लेकिन टीम में अब भी पूर्व भारतीय कप्तान की मौजूदगी का अहसास है।शाहरूख ने कहा, ‘अवसाद के तीन वर्ष में, हम गतिशील रह सके क्योंकि कोलकातावासियों ने हमारा साथ दिया। टीम में अब भी दादा की मौजूदगी का अहसास है।’ बॉलीवुड स्टार ने कहा, ‘मैं जब भी ईडन गार्डन्स में आता हूँ मुझे केवल प्यार मिलता है। मैंने यह कभी नहीं सोचा कि यह किसी एक खिलाड़ी की वजह से है या इसका कोई दूसरा कारण है। मैं यहाँ आकर खुश हूँ।’ शाहरूख ने आशा जताई कि गांगुली खुद आकर आगामी छह घरेलू मैचों में नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाएँगे।उन्होंने कहा, ‘दरअसल हमने उनसे साथ में (डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ) मैच देखने के लिए कहा था, हम कुछ कारणों से ऐसा नहीं सके। आशा है कि आगामी मैचों में वह हमारे साथ मौजूद होंगे।’ केकेआर के नए संगीत एल्बम में शकीरा के शामिल होने के बारे में शाहरूख ने मजाक में कहा, ‘हाँ, अगली बार वह हमारी सलामी बल्लेबाज रहने वाली है।’ (भाषा)