Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब नतमस्तक

केवल 40 गेंदों में बना क्रिस गेल का सैकड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब नतमस्तक
बेंगलुरु , शनिवार, 7 मई 2011 (00:28 IST)
कैरेबियाई ऑलराउंडर क्रिस गेल (107 रन और तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स ने आईपीएल 4 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 85 रन से रौंदकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी। गेल ने केवल 40 गेंदों में ही शतक ठोंक डाला था।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन उसका दांव गलत साबित हुआ और गेल के दूसरे धुआंधार आईपीएल शतक की मदद से बेंगलुरु ने 20 ओवर में छह विकेट पर 205 रन बना लिए। पंजाब की टीम 206 के रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में आ गई और 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ बेंगलुरु के नौ मैचों पाचंवीं जीत से 11 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रायल्स को अपदस्थ कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब के आठ मैचों से पांचवीं हार के साथ छह अंक रह गए हैं और वह तालिका में नौंवे स्थान पर हैं।

गेल ने हर क्षेत्र में कातिलाना प्रदर्शन करते हुए पंजाब को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहले उन्होंने मात्र 49 गेंदों पर 107 रन की अपनी धुआंधार पारी में 10 चौके और नौ गगनचुंबी छक्के जडे और फिर गेंदबाजी में जबर्दस्त प्रभाव छोडते हुए चार ओवर में मात्र 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले। वह आईपीएल के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक मैच में शतक और तीन विकेट का डबल बनाया है।

पंजाब की ओर से रेयान मैक्लारेन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। ओपनर पाल वल्थाटी ने 21 और दिनेश कार्तिक ने 20 रनों का योगदान किया लेकिन पंजाब जीत की मंजिल से काफी दूर रह गया। गेल ने वल्थाटी और कार्तिक के अलावा पीयूष चावला (5) को आउट किया।

बेंगलुरु की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए जबकि कप्तान डेनियल वेट्टोरी को इतने ही ओवर में 14 रन खर्च करने पर एक विकेट मिला।

गेल ने ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (16) के 43 रन के टीम स्कोर पर आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली (27) के साथ 9.5 ओवर में विस्फोटक 109 रन जोड़कर पंजाब को विशाल स्कोर का आधार दे दिया। इस दौरान उन्होंने आईपीएल-4 की एक पारी में सर्वाधिक नौ छक्के जड़ने की कामयाबी पा ली और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 छक्के अपने नाम कर लिए।

उन्होंने चौथे ओवर में रेयान हैरिस की गेंदों पर दो छक्के तथा दो चौके की मदद से 21 रन लूटे। फिर आठवें ओवर में मेरठ एक्सप्रेस प्रवीण कुमार को दो छक्के और दो चौके जडकर 22 रन ले लिए। पंजाब के नए-नवेले गेंदबाज लव अबलीश को 11 ओवर में चार चौके जडकर उन्होंने फिर से 19 रन निकाल लिए।

इन तीन ओवरों में गेल के लूटे 62 रनों की बदौलत बेंगलुरु का स्कोर इतना बड़ा हो गया कि शेष बल्लेबाजों की ओर से खास योगदान नहीं होने पर भी टीम 200 का आँकड़ा आसानी से पार कर गई। एबी डी'विलियर्स ने मात्र 14 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए तथा 200 के पार का स्कोर छूने में टीम को अहम मदद दी।

154 के टीम स्कोर पर गेल 15वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट अजीबोगरीब ढंग से बोल्ड हो गए। पीयूष चावला को छक्का जडने की कोशिश में गेल मिडविकेट बाउंड्री पर हैरिस के हाथों लपके गये और इसके बाद चावला की एक नीची रहती गेंद ने विराट की गिल्लियां बिखेर दी। गेंद प्रहार करने की कोशिश में चावला पिच पर ही लुढ़क गए।

चावला के दोहरे झटकों से मैच नाटकीय मोड लेता दिखा लेकिन सौरभ तिवारी (13) और डी'विलियर्स की बदौलत मेजबान टीम को संभाल लिया। दोनों ने 2.5 ओवर में चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन इसके बाद असद पठान (0) और मोहम्मद कैफ (3) सस्ते में निपट गए। अभिमन्यु मिथुन तीन गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब की ओर से हैरिस ने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। चार ओवर में 40 रन लुटाने वाले रेयान मैक्लारेन को एक जबकि इतने ही ओवर में 37 रन देने वाले पीयूष चावला को दो विकेट मिले।

जवाब में पंजाब की शुरुआत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खौफनाक रही। पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान एडम गिलक्रिस्ट रन आउट हो जाने से टीम को करारा झटका लगा जिससे वह अंत तक उबर नहीं सकी। आलम यह था कि आठवें ओवर में पंजाब अपने आधे विकेट गंवा चुका था लेकिन स्कोर बोर्ड पर तब तक 50 रन ही टंग सके थे। रेयान मैक्लारेन और रेयान हैरिस के संघर्ष की बदौलत ही पंजाब की टीम 100 रन का आँकड़ा भी पार कर सकी।

गिलक्रिस्ट के आउट होने के सदमे को अभी टीम पचा नहीं पायी थी कि दूसरे ओवर में अरविंद ने अभिषेक नायर (1) को मनोज तिवारी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद वल्थाटी ने हाथ खोले तो विटोरी ने पांचवें ओवर में गेंद गेल को थमा दी और गेल ने तीसरी गेंद पर वल्थाटी को मिथुन के हाथों कैच करा दिया। वल्थाटी ने 16 गेंदों का सामना कर चार चौके जड़े।

इसके बाद पंजाब की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह भरहरा गई। शेन मार्श (4), कार्तिक (20), सन्नी सिंह (4) चावला (5) और हैरिस (17) जल्द ही आते-जाते रहे। मैक्लारेन ने 32 गेंदों पर 28 रन बनाए लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। प्रवीण कुमार 15 रन बनाकर नाबाद रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi