गेल को नहीं खरीदा तो क्या खरीदा
नई दिल्ली , सोमवार, 9 मई 2011 (17:31 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण की नीलामी में वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल को कोई खरीदार नहीं मिला था, कोई उन्हें भाव देने को भी देने को तैयार नहीं था लेकिन अब आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों को इस बात का अफसोस हो रहा होगा कि उन्होंने गेल को क्यों नहीं खरीदा।
आईपीएल नीलामी में गेल का बेस प्राइज चार लाख डॉलर रखा गया था लेकिन किसी भी टीम ने गेल को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। गेल आईपीएल में इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे लेकिन नाइट राइडर्स ने भी गेल से किनारा कर लिया। टूर्नामेंट शुरू हो जाने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने चोटिल गेंदबाज डर्क नेन्स की जगह गेल को टीम में शामिल कर लिया। गेल ने आईपीएल में आने के बाद से ही जो तूफान मचाया है उससे दूसरी टीमें हतप्रभ हो गई हैं और उन्हें निश्चित ही इस बात का अफसोस हो रहा होगा कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज को क्यों नहीं खरीदा।केवल आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी गेल से बेरुखी दिखाई और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सिरीज में नहीं चुना। गेल आईपीएल चार में सिर्फ पांच मैचों में 82.00 के औसत और 205.00 के स्ट्राइक रेट से 328 रन ठोक चुके हैं जिनमें 31 चौके और रिकॉर्ड 26 छक्के शामिल हैं। वह पांच मैचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल कर चुके हैं।गेल ने रविवार को कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ बेंगलुरु में मात्र 16 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 44 रन ठोक डाले थे। इससे पहले गेल ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में मात्र 49 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक ठोका था। उन्होंने 49 गेंदों में दस चौकों और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रन बनाए थे। गेल ने टूर्नामेंट में हालांकि अपनी शुरुआत देर से की लेकिन आने के साथ ही उन्होंने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में मात्र 55 गेंदों में दस चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए थे। गेल चौथे संस्करण में नए सिक्सर किंग बन चुके हैं। उन्होंने अपने छक्कों की संख्या 26 पहुंचा दी है। आईपीएल में गेल का तूफान ऐसा है कि विपक्षी गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल काम हो रहा है। गेल आईपीएल के इतिहास में दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (वार्ता)