बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स के आतिशी ओपनर क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने दोनों शतक टूर्नामेंट के चौथे सत्र में मात्र चार मैचों के दौरान जड़े हैं।
गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यहां 107 रन की अपनी आतिशी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल-4 में सर्वाधिक 21 और इसकी एक पारी में सर्वाधिक नौ छक्के मारने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
पहले के दो सत्रों में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से 16 मैच खेल चुके गेल ने अपने 20वें आईपीएल मैच में मात्र 49 गेंदों पर 10 चौके और नौ छक्के के जरिए 109 रन बनाए और इसके साथ ही आईपीएल-4 में एक पारी में चौकों, छक्कों से सर्वाधिक 94 रन लूटने का कारनामा भी कर डाला।
उनके टूर्नामेंट में अब चार मैचों से 284 रन हैं। आईपीएल-4 शुरू होने से पहले उनके नाम 16 मैचों में 463 रन थे और उनका उच्चतम स्कोर 88 रन था।
दिलचस्प बात है कि आईपीएल-4 की नीलामी के दौरान किसी टीम ने गेल के नाम पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी लेकिन बेंगलूर के कुछ खिलाड़ियों के घायल होने और वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद वह आईपीएल-4 में आ सके। (वार्ता)