श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए जल्दी आईपीएल छोड़ने की खबरों के बीच पता चला है कि पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने भी इस ट्वेंटी-20 लीग को निर्धारित तिथि से पहले छोड़ सकते हैं।
संगकारा अभी डेक्कन चार्जर्स और जयवर्धने कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों 26 मई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों के लिए जल्दी इंडियन प्रीमियर लीग छोड़ सकते हैं।
‘द आइलैंड’ समाचार पत्र के अनुसार खिलाड़ियों के 16 मई तक कोलंबो पहुंचने की संभावना है और इसके एक दिन बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे तथा डर्बी में 19 मई से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में खेलेंगे।
समाचार पत्र ने कहा है कि दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आईपीएल छोड़ने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से अनुमति मिल गई है। इस बीच नव नियुक्त कप्तान दिलशान के दस मई को टीम से जुड़ने की संभावना है। इसके बाद ही टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी।
श्रीलंका ने पहले अपने खिलाड़ियों को 5 मई को स्वदेश लौटने के लिए कहा था लेकिन पिछले सप्ताह उसने उन्हें 19 मई तक आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी थी। (भाषा)