मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ रविवार को यहाँ 37 रन से मिली शानदार जीत का श्रेय टीम की बढ़िया फील्डिंग को दिया है।
सचिन ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारे क्षेत्ररक्षकों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने तीन रन आउट किए और विकेटकीपर डेवी जैकब्स ने एक शानदार स्टंप किया। उन्होंने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदारी करके हमें अच्छे स्कोर तक पहुँचाया, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा 20-25 रन कम रह गया था क्योंकि हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गँवा दिए थे।
चार्जर्स की पारी में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच रहे इंडियंस के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि मेरा लक्ष्य हमेशा विकेट लेना रहता है। मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूँ। मैंने सचिन से कहा है कि मैं किसी भी वक्त गेंदबाजी कर सकता हूँ।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए नई या पुरानी गेंद का कोई मतलब नहीं है। नई गेंद के साथ यार्कर फेंकना मुश्किल काम है, लेकिन मैंने नेट पर नई और पुरानी गेंदों के साथ यॉर्कर फेंकने का जमकर अभ्यास किया है। (भाषा)