Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दादा ने दिखा दिया दम-युवराज

हमें फॉलो करें दादा ने दिखा दिया दम-युवराज
हैदराबाद , बुधवार, 11 मई 2011 (15:41 IST)
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने मंगलवार को यहां डेक्कन चार्जर्स पर मिली जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल-4 में पुणे की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे सौव गांगुली की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांगुली ने अपनी क्षमता साबित कर दी है।

डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ गांगुली ने अपने पहले ही मैच में नाबाद 32 रन बनाए थे और टीम ने मैच में जीत दर्ज की थी।

युवराज ने जीत के बाद कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि गांगुली मेरी कप्तानी में खेलेंगे। टीम में उनकी क्षमता और जानकारी से टीम को काफी फायदा मिला है और युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

पुणे के कप्तान ने गांगुली के डेक्कन के खिलाफ उनके खेल की प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी का परिचय दिया और यह साबित कर दिया कि उनमें अब भी काफी क्षमता बाकी है। युवराज ने टीम को लगातार मिली दूसरी जीत के बाद कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी टीम को कई मैच खेलने हैं।

हालांकि पुणे ने गांगुली को टीम का हिस्सा बनने के बाद किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से यह कहकर बाहर रखा था कि उन्हें एकदम से मैदान में नहीं उतारा जा सकता है।

लगातार सात मैच हार चुकी पुणे की गाड़ी दादा कि वापसी के बाद से एक बार फिपटरी पर आ गई लग रही है जिसने एक मैच दादा के डगआउट में बैठे और एक मैदान में उतरने के बाद जीत टूर्नामेंट में दोबारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi