Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी की टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से

Advertiesment
हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन पंजाब चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी आईपीएल 4
मोहाली , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (13:10 IST)
अपने पहले मैच में पुणे वारियर्स के हाथों हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बुधवार को यहापंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अपने घरेलू मैदान में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल के चौथे सत्र में अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पहले मुकाबले में पुणे वारियर्स के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब का लक्ष्य घरेलू दर्शकों के समर्थकों से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

लेकिन किंग्स इलेवन के लिए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दे पाना आसान नहीं होगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जहाँ आईपीएल के पहले सत्र में सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद दूसरे और तीसरे सत्र में सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं पा सकी थी। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुपरकिंग की तरह प्रदर्शन करते हुए पहले सत्र में उपविजेता बनने के बाद दूसरे सत्र में भी सेमीफाइनल में जगह बनाई और तीसरे सत्र में उसने मुंबई इंडियंस को मात देकर चैंपियन का ताज पहना था।

अपने पहले मैच में जहाँ किंग्स इलेवन को हार का सामना करना पड़ा वहीं चेन्नई की टीम ने उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो विकेट से मात देकर विजयी आगाज किया था। यदि पंजाब के किंग्स को चेन्नई के सुपरकिंग्स को मात देनी हैं तो उन्हें बेहद शानदार प्रदर्शन करना होगा।

पुणे वारियर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 113 रन का मामूली लक्ष्य ही रख पाई थी जिसे पुणे की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में रेयान मैक्लारेन को छोड़कर किंग्स इलेवन पंजाब का एक भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया था। यदि पंजाब की टीम को मैच जीतना है तो उसके ओपनर गिलक्रिस्ट और शान मार्श को अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देनी होगी। इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रन बनाने होंगे।

जहाँ किंग्स इलेवन पंजाब की ओपनिंग जोड़ी पहले मैच में असफल रही थी वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को श्रीकांत अनिरुद्ध ने पहले मैच में 64 रन की लाजवाब पारी खेलकर शानदार शुरुआत दी थी हालाँकि उनके साथ ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय जल्द ही आउट हो गए थे। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के सशक्त बल्लेबाजों को रोक पाना आसान नहीं होगा।

टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार, नाथन रिमिंगटन और पीयूष चावला पर होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास तेज गेंदबाज टिम साउदी के अलावा रविचंद्रन अश्विन, शहदाब जकाती और सूरज रणदीव के रूप में अच्छा स्पिन आक्रमण भी है लेकिन पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की पुणे वारियर्स के तेज गेंदबाजों के सामने नाकामी को देखते हुए धोनी अपनी टीम में नुवान कुलशेखरा या संदीप त्यागी को शामिल कर सकते हैं।

यदि आँकड़ों को देखा जाए तो भी चेन्नई सुपरकिंग्स का पंजाब की टीम पर दबदबा दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच सात बार मुकाबला हुआ है जिनमें चेन्नई की टीम ने छह और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मात्र एक मैच में जीत हासिल की है।

यानी यदि किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में खाता खोलना है तो उसे हर क्षेत्र में सुधार दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उसके लिए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देना आसान काम नहीं होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi