Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी के धुरंधरों की धमाकेदार जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी के धुरंधरों की धमाकेदार जीत
जयपुर , मंगलवार, 10 मई 2011 (00:13 IST)
FILE
पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार को यहाँ अपने गढ़ में शेर रहे राजस्थान रॉयल्स को 63 रन की करारी शिकस्त देकर आईपीएल में नाकआउट की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच क्या बदली, उसका मिजाज ही बदल गया। चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को यह खूब रास आई। धोनी ने यदि 19 गेंद पर 41 रन की पारी खेली तो मुरली विजय ने 53 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। माइकल हसी (30 गेंद पर 46) और सुरेश रैना (27 गेंद पर 43) ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स तीन विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में भटकाव और बल्लेबाजों पर बड़े लक्ष्य का दबाव दिखा। अजिंक्य रहाणे ने सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण रॉयल्स की टीम 19.3 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। चेन्नई के लिए डग बोलिंजर ने तीन जबकि आर. अश्विन ने दो विकेट लिए। रैना ने तो केवल तीन गेंद की जिसमें उन्हें दो विकेट मिले।

रॉयल्स की यह अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है, जिससे उसके नाकआउट में पहुँचने की राह कठिन हो गई है। रॉयल्स के अब 11 मैच में 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच जीतकर ही वह नाकआउट में पहुंच सकता है। दूसरी तरफ चेन्नई के 11 मैच में 14 अंक हो गए हैं और उसकी टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है।

मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि चेन्नई ने जहां अंतिम चार ओवर में 56 रन बटोरे वहीं रॉयल्स ने आखिरी छह ओवर में छह विकेट 28 रन के अंदर गंवाए।

रोस टेलर (6) कुछ उम्मीद जगा पाते इससे पहले ही एल्बी मोर्कल की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आसान कैच दे बैठे। अश्विन ने अशोक मनेरिया (2) को भी आते ही पैवेलियन में भेजा जिससे स्कोर हो गया चार विकेट पर 70 रन।

रहाणे ने शुरू में अच्छे तेवर दिखाए और अपना पहला मैच खेल रहे ड्वेन ब्रावो पर दो चौके जड़े। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जिसे रहाणे के नाम पर छक्का होना चाहिए था उसे रैना ने उछलकर कैच में तब्दील कर रॉयल्स की बची-खुची आस भी खत्म कर दी।

अभिषेक राउत (19) और योहान बोथा (14) की पारियाँ केवल हार का अंतर ही कम कर पाईं। रॉयल्स के आखिरी पांच विकेट 13 गेंद और चार रन के अंदर गिरे।

इससे पहले धोनी और शेन वार्न दोनों ही कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण चाहते थे। सिक्के की उछाल में वार्न ने बाजी मारी, लेकिन हसी और विजय ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में 77 रन जोड़कर बाजी पलटने में देर नहीं लगाई। ‘मिस्टर क्रिकेट’ हसी ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया। वे शुरू से ही लगभग हर ओवर में गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराते रहे।

बोथा ने इससे पहले इसी ओवर में हसी को स्लाग स्वीप लगाने का न्योता दिया, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चूककर बोल्ड हो गया। उनकी 30 गेंद की पारी में आठ चौके शामिल हैं।

विजय ने सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर छक्का जड़कर आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। रैना ने 15वें ओवर में वार्न की पहली दो गेंद चार रन के लिए भेजी, लेकिन विजय इसी ओवर में बोथा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए।

त्रिवेदी के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और धोनी ने उनके दूसरे ओवर में एक छक्के और दो चौकों सहित 18 रन बटोरकर चेन्नई का स्कोर 17वें ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। चेन्नई के कप्तान ने इसके बाद वाटसन की भी लगातार गेंदों को चार और छह रन के लिये भेजा।

रैना को अगले ओवर में अमितसिंह ने धीमी ऑफ कटर पर बोल्ड किया। इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले धोनी ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi