पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना भी हजारों कोलकातावासियों की तरह अब इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स इंडिया का समर्थन करेंगी।
डोना से जब पूछा गया कि अब जबकि उनके पति पुणे वारियर्स की टीम से जुड़ गए हैं तब वह किस टीम का समर्थन करेंगी, उन्होंने कहा कि मैं भी कोलकाता के कई प्रशंसकों की तरह पुणे वारियर्स का ही समर्थन करूंगी।
गांगुली को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। पुणे वारियर्स ने लगातार छह मैच गंवाने के बाद चोटिल आशीष नेहरा की जगह पर गांगुली को अपनी टीम में रखा है।
कोलकाता नाइटराइडर्स और वारियर्स के बीच 19 मई को नवी मुंबई में मैच होगा जिसमें कोलकातावासियों का पुणे को समर्थन मिलना तय है।
डोना ने कहा कि गांगुली ने अपनी शर्तों पर संन्यास लिया क्योंकि तब यह समय की मांग थी, लेकिन जनवरी में आईपीएल नीलामी में जब उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा तो वह वास्तव में निराश थे।
उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है कि उन्हें अब मौका मिला है। उन जैसे खिलाड़ियों को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए कि उन्हें कब संन्यास लेना है। वह जब तक चाहें उन्हें खेलते रहना चाहिए। गांगुली के कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने की संभावना है। (भाषा)