Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रीति जिंटा अनुवादक की भूमिका में

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रीति जिंटा अनुवादक की भूमिका में
मोहाली , बुधवार, 11 मई 2011 (15:44 IST)
फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के स्टेडियम तक अदाएं बिखेरती ॉलीवुड तारिका प्रीति जिंटा इन दिनों एक नभूमिका में आ गई हैं, यह भूमिका है अनुवादक की।

यहां मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को मिली जबरदस्त सफलता के दौरान प्रीति ने यह भूमिका बखूबी निभाई। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में प्रीति मैन ऑफ द मैच भार्गव भट्ट और मैच कमेंटेटर के बीच दुभाषिए की भूमिका में रहीं।

मैच में चार विकेट लेकर मुंबई की दिग्गज बैटिंग लाइन अप को नेस्तनाबूद करने वाले भार्गव को जब कमेंटेटर ने बुलाया तो वे झेंप से गए क्योंकि वे अंग्रेजी में खुद को सहज नहीं महसूस कर पा रहे थे। फिर प्रीति ने उनका हौसला बढ़ाया और खुद उनके साथ प्रेजेंटेशन एरिया में पहुंच गईं।

इसके बाद कमेंटेटर के सवालों का हिन्दी अनुवाद कर भार्गव को बताती रहीं और भार्गव के जवाब भी अनुवाद कर कमेंटेटर को समझाती रहीं। प्रश्नोत्तर का दौर खत्म होने के बाद उन्होंने भार्गव की पीठ थपथपाई और बधाई दी।

पूरे मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों के साथ प्रीति गैलरी में डटी रहीं और हर मोड़ पर उनका उत्साह बढ़ाती रहीं। मुंबई की पारी में जैसे ही विकेटों का पतन शुरू हुआ, प्रीति गैलरी में ही झूमने लगीं। भट्ट ने जब मुनाफ पटेल को आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट किया। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के चेहरे पर विजयी मुस्कान तैर गई और प्रीति गैलरी में दिल खोलकर हंसने लगीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi