प्रीति जिंटा का प्रेरणादायी भाषण
मोहाली , मंगलवार, 10 मई 2011 (08:47 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर डेविड हसी ने कहा है कि उनकी टीम बॉलीवुड अभिनेत्री और सह मालिक प्रीति जिंटा के प्रेरणादायी भाषण से प्रेरित है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में कुछ साबित करने के इरादे से उतरेगी।मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चोटी पर चल रही है जबकि किंग्स इलेवन नौ मैचों में छह अंक के साथ 10 टीमों की स्पर्धा में अंतिम स्थान पर है।हसी ने कहा कि कल टीम के सदस्यों को प्रीति के प्रेरणादायी भाषण के बाद पंजाब की यह टीम अपने अंतिम कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि प्रीति जिंटा का प्रेरणादायी भाषण काफी प्रेरक था। मंगलवार को आप मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिलकुल अलग टीम को देखोगे।यह पूछने पर कि प्रीति ने अपने भाषण में क्या बोला, हसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन में विविधता नहीं थी। हम सभी काफी प्रतिभावान हैं और हम दुनिया की किसी भी टीम की बराबरी कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीतें या हारें। लेकिन अच्छा प्रदर्शन करना अहम है। (भाषा)