मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने 38वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को यहाँ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप पर फिर से कब्जा कर लिया।
सचिन ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में 28 रन की पारी का 20वाँ रन बनाने के साथ ही इस कैप पर कब्जा जमा लिया। सचिन के अब छह मैचों में 269 रन हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
मास्टर ब्लास्टर से पहले यह कैप किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी के पास थी। वल्थाटी के पाँच मैचों से 261 रन हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन और वल्थाटी के बाद जैक्स कैलिस (233), डेविड वार्नर (229) और अंबाती रायुडू (201) हैं।
उधर, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप शुरुआत से ही इंडियंस के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा के पास है। मलिंगा ने पाँच मैचों में 13 विकेट लिए हैं। (भाषा)