दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स के हाथों 32 रन की शिकस्त के बाद कहा कि चार विकेट जल्दी गंवाने के बाद लक्ष्य हासिल करना काफी मुश्किल था।
मुंबई के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने चोटी के चार विकेट सिर्फ सात रन पर गंवा दिए थे और अंत में पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई।
सहवाग ने मैच के बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आज हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रन बनाने में विफल रहे। सात रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल था।
यह पूछने पर कि क्या मौजूदा सत्र में टीम काफी हद तक उन्हीं पर निर्भर रही। उन्होंने कहा कि अगर आप मौजूदा सत्र का इतिहास देखो तो यह सही है लेकिन कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं होता। निश्चित तौर पर आगामी मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय खेल के हर विभाग में अच्छे प्रदर्शन को दिया।
दस मैचों में आठवीं जीत दर्ज करने के बाद तेंडुलकर ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा।
तेंडुलकर ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए अपने बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एडन ब्लिजार्ड ने हमें तेज शुरूआत दिलाई जिसके बाद अंबाती रायुडू और रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
मैच में 59 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच बने रायुडू ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उनकी नजरें टीम इंडिया में जगह बनाने पर हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। रोहित के साथ मेरी साझेदारी बेहतरीन रही।
रायुडू ने कहा कि आईपीएल में मुंबई की ओर से अच्छे प्रदर्शन के बाद अब मैं टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता हूं और यही मेरा सपना है। (भाषा)