बीसीसीआई की बैठक में आईपीएल भुगतान का मुद्दा
मुंबई , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (20:05 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की बुधवार को यहाँ होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वारियर्स द्वारा वार्षिक भुगतान नहीं दिए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।सूत्रों के अनुसार दो फ्रेंचाइजी टीमों ने बीसीसीआई को दी जाने वाली नीलामी राशि का केवल 75 प्रतिशत भुगतान किया है और 25 फीसदी हिस्सा रोक लिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि बीसीसीआई ने इस सत्र में खेले जाने वाले कुल मैचों की संख्या के टेंडर में दर्ज नियम को पूरा नहीं किया है।इस अनुच्छेद के मुताबिक प्रत्येक टीम को घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर 18 मैच खेलने थे लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की थकान को देखते हुए इनकी संख्या घटाकर प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए 14 मैच कर दिया, जिससे कुल मैचों की संख्या 94 से घटकर 74 हो गई। इनमें प्लेआफ के भी चार मैच हैं।पुणे और कोच्चि फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई से क्रमश: 1800 करोड़ और 1500 करोड़ रूपये में खरीदा गया था और प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा 10 प्रतिशत राशि बीसीसीआई को दी जानी थी। बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर ने कहा 'उन्होंने इस संबंध में हमें लिखा है और यह मुद्दा कार्यकारी समिति में उठाया जाएगा।'ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं इसके अलावा विश्व कप का आयोजन का मुद्दा भी चर्चा का विषय होगा जिसकी मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से की थी। मनोहर ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारतीय टीम के नए कोच की नियुक्ति के मुद्दे पर इस बैठक में बात नहीं की जाएगी क्योंकि टीम के जून में वेस्टइंडीज का दौरा करने में अभी काफी समय बचा है।भारत के सफलतम कोच गैरी कस्टर्न ने विश्व कप खिताबी जीत के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब नए कोच की तलाश जारी है। (भाषा)