पुणे वारियर्स के कप्तान युवराजसिंह ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम को फिर से जीत की राह पर लौटाने में मदद करेंगे।
युवराज ने अपनी पूर्व टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि आशा है कि वे हमें जीत दिलाएंगे। यह अच्छा है कि वे वापसी कर रहे हैं। मेरा मानना है कि जो लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान रहा हो वह हमेशा युवाओं की मदद कर सकता है। उम्मीद है कि वे कुछ छक्के भी जड़ेंगे। जब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में खेल रहे हों तब युवराज को गांगुली को इससे दूर रखने का कोई कारण नजर नहीं आता।
युवराज से जब पूछा गया कि गांगुली उनकी कप्तानी में खेलेंगे तो उन्हें कैसा लग रहा है, उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि वे मेरी कप्तानी में खेलेंगे। उन्होंने कप्तान (भारतीय टीम का) रहते हुए हमेशा मेरी मदद की और अब मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी मदद करूं। (भाषा)