युवा खिलाड़ी अंबाती रायडू आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान और महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर से कुछ न कुछ सीख रहे हैं।
तेंडुलकर के साथ रायडू ने कई महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई हैं और उनके साथ उसका एक खास रिश्ता बन गया है और यह बल्लेबाज इस प्रत्येक क्षण का पूरा आनंद उठा रहा है।
इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं हर दिन सचिन सर से कुछ न कुछ सीख रहा हूं। क्रीज पर उन्हें खेलते हुए देखने से मेरे लिए भी बल्लेबाजी आसान हो जाती है। यह अच्छा अनुभव है। मैं बतौर बल्लेबाज प्रत्येक दिन बेहतर हो रहा हूं।’’
रायडू टी20 लीग में अपनी टीम की तरफ से तेंडुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं। तेंडुलकर ने नौ मैचों में 351 जबकि रायडू ने 290 रन बनाए हैं। (भाषा)