आईपीएल-4 के तहत यहां 13 और 15 मई को खेले जाने वाले मैचों पर आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बीच मध्यप्रदेश पुलिस अपनी इस मांग पर कायम है कि इस आयोजन के दौरान सुरक्षा हासिल करने के एवज में फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल (केटीके) को सरकारी कायदों के मुताबिक शुल्क चुकाना होगा।
इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय राणा ने आज कहा, ‘आईपीएल एक निजी किस्म का आयोजन है और सरकारी कायदों व प्रक्रिया के मुताबिक उन्हें (केटीके को) यह शुल्क चुकाना ही होगा। वरना हमें सुरक्षा वापस लेने पर विचार करना पड़ेगा।’
आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने में जुटी पुलिस ने इस आयोजन के लिए अलग-अलग स्तरों पर करीब 2,000 कर्मियों की तैनाती का खाका तैयार किया है। यह सुरक्षा हासिल करने के लिए केटीके से कहा गया है कि वह सरकारी खजाने में 74 लाख 27 हजार रुपये जमा कराए।
इस रकम में किसी रियायत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राणा ने कहा कि केटीके प्रबंधन को अगर इस सिलसिले में पुलिस से कोई चर्चा करनी है तो वह अपने किसी नुमाइंदे को भेज सकती है। लेकिन उसने अब तक ऐसा नहीं किया है।
आईपीएल मैचों के दौरान आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ‘इस बारे में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है। हालांकि, हम आईपीएल मैचों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए तमाम कदम उठा रहे हैं।’
केटीके के मीडिया प्रबंधक अश्विर खुराना ने कहा, ‘सुरक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विषय है और हम इसके लिए पुलिस की मांगी गयी रकम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।’
आईपीएल के चौथे संस्करण के दौरान इंदौर के होलकर स्टेडियम में 13 मई को केटीके की किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ंत होगी। इस स्टेडियम में दूसरा आईपीएल मैच केटीके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 15 मई को खेला जाएगा।
केटीके ने होलकर स्टेडियम को अपने घरेलू मैदानों की सूची में शामिल किया है। (भाषा)