Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमारी गेंदबाजी काफी प्रतिस्पर्धी है: शिपर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली डेयरडेविल्स
नई दिल्ली , सोमवार, 11 अप्रैल 2011 (22:02 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच ग्रेग शिपर्ड को नहीं लगता कि बाएँ हाथ के अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी और तेज गेंदबाज डर्क नानेस के जाने से टीम की गेंदबाजी पर असर पड़ेगा।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कल यहाँ दिल्ली के गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन शिपर्ड को उम्मीद है कि आगामी मैचों में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन को युवा भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि हमें युवा भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं और अगर आप कल के मैच में आधार पर गेंदबाजी की बात करोगे तो यह दर्शाता है कि हम प्रतिस्पर्धी हैं। अशोका डिंडा ने अपनी क्षमता दिखाई और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उमेश यादव भी तेजी से सीख रहा है और अच्छी गेंदबाजी करता है। हमारी गेंदबाजी काफी प्रतिस्पर्धी है।

उन्होंने कहा कि उछाल भरी पिचों पर मोर्कल की लंबाई विरोधी टीम की अच्छी परीक्षा लेगी। वह दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है। वह ऐसा गेंदबाज है जो अपने दिन किसी भी विरोधी टीम को दबाव में ला सकता है। भारतीय परिस्थितियों में उसकी अच्छी परीक्षा होगी।

शिपर्ड के अनुसार पठान की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली थी। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसकी लय भी अच्छी है। मुझे पूरा भरोसा है कि कल के मैच में उसके लिए काफी सकारात्मक पक्ष रहे। टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा वह और भी अधिक खतरनाक हो जाएगा। दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि उन्हें टीम में ‘विश्व स्तरीय स्पिनर’ की कमी खल रही है।

टीम मौजूदा सत्र में गौतम गंभीर और पॉल कॉलिंगवुड जैसे खिलाड़ियों के बिना उतरी है। दिल्ली की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान वीरेंद्र सहवाग पर निर्भर है और कोच ने कहा कि यह आक्रामक बल्लेबाज इतना अनुभवी है कि इस जिम्मेदारी को निभा सकता है।

दिल्ली को अपना अगला मैच कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है लेकिन शिपर्ड ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम को लेकर कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कार्यक्रम कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमारी टीम में कभी अभ्यास की कमी नहीं थी। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में आमतौर पर आप इस तरह की चीजों पर ध्यान नहीं देते।

मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की खतरनाक यॉर्कर खेलने में टीम के बल्लेबाजों की विफलता पर कोच ने कहा कि आपको मलिंगा और उनकी यॉर्कर का सम्मान करना ही होगा। यह ऐसा ही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi