Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटिल एरोन फिंच आईपीएल से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aaron finch
, बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (14:09 IST)
मेलबर्न। एरोन फिंच घुटने की नस में चोट की वजह से आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। वे  पिछले हफ्ते अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे।
अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में फिंच के चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर ले  जाने में मदद की गई थी। इसके बाद उनके बाएं घुटने की नस का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा  और उनके 12 हफ्तों तक खेल से दूर रहने की संभावना है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स कोंटोरिस ने कहा कि आईपीएल में चोटिल हुए एरोन का  ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद स्कैन किया गया जिसमें घुटने की नसों में बड़ी चोट की पुष्टि हुई जिसके बाद  एक सर्जन ने ऑपरेशन की सलाह दी।
 
उन्होंने बताया कि एरोन का मंगलवार को ऑपरेशन किया गया, जो ठीक रहा और उनको 12 हफ्तों तक  आराम करने की सलाह दी गई है। (भाषा) 

 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi