Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत 5 लाख!

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत 5 लाख!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (11:23 IST)
नई दिल्ली। आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर उस समय विवादों में फंस गए जब इंडिया सिमेंट्स ने मात्र 5 लाख रुपए में टीम को अपनी सहयोगी टीम को बेच दिया। 
 
यह मामला तब सामने आया जब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस वेल्यूशन को मानने से इनकार कर दिया और टीम की बिक्री को मंजूरी नहीं दी।
 
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, किसी भी आईपीएल टीम की बिक्री के दौरान बोर्ड की कीमत का कुल पांच फीसदी पैसा मिलता है। अगर काउंसिल 5 लाख रुपए की कीमत को मान लेता तो बोर्ड को चेन्नई सुपर किंग्स को इस डील से सिर्फ 25000 रुपए की कमाई होती।
 
 
पुराने काउंसिल ने इस कीमत पर कोई सवाल नहीं उठाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नई गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को हुई बैठक के दौरान इस ब्रिकी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। पिछले साल अमेरिका की एक कंसलटेंसी ने इस टीम की कीमत 450 करोड़ रुपए लगाई थी।
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल में इस टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैकलम और माइकल हसी जैसे स्टार क्रिकेटर खेलते हैं। इस टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता और 3 बार रनर अप रही। 
 
गौरतलब है कि इस साल जनवरी के महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि बीसीसीआई अधिकारियों को बोर्ड को चलाने और टीम के मालिक बने रहने में से एक को चुनना होगा। इस फैसले के कारण एन श्रीनिवासन को एक बार फिर से बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने का मोह छोड़ना पड़ा और इंडिया सीमेंट्स के बोर्ड ने सीएसके को बेचने का फैसला किया। 


सोशल मीडिया पर, उड़ा यह मजाक...

- कुछ व्यक्तियों ने अपनी किडनी बेच दी है और श्रीनिवासन के घर के बाहर खड़े हैं पांच लाख रुपए लेकर चेन्नई सुपर किंग्स खरीदने के लिए। - मूषक
webdunia

- मोदी के आने के बाद महंगाई घटी। चेन्नई सुपर किंग्स केवल 5 लाख रुपए में। - सुधीर कुमार

- श्रीनि मामा फिर बेवकूफ बना रहे हैं - गौरव राजपूत

- अगर चेन्नई टीम की कीमत पांच लाख है तो फिर सनराइजर्स हैदराबानद तो फ्री में होना चाहिए- अक्षय


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi