Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमी बोले, हम बेपरवाह होकर खेलेंगे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Darren Sammy
बेंगलुरु , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (20:15 IST)
बेंगलुरु। मुंबई इंडियंस भले ही लगातार चार मैच गंवाने से पस्त है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर डेरेन सैमी ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के से नहीं लेगी और आईपीएल आठ के लिए होने वाले मैच में स्वच्छंद क्रिकेट खेलेगी। 
 
मुंबई एकमात्र टीम है जिसने अब तक आईपीएल आठ में खाता नहीं खोला है। उसे अपने चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन सैमी ने कहा कि मुंबई के खिलाफ जीत पक्की नहीं मानी जा सकती। 
 
सैमी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, टी20 में दोनों टीमों के पास अच्छे मौके होते हैं। मुंबई के पास कुछ मैच विजेता है। हां, हम उनके खिलाफ जीत पक्की मानकर नहीं चल सकते। हमें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा, चाहे मुंबई, चेन्नई, दिल्ली डेयरडेविल्स हो, हम उन सभी का सम्मान करते हैं। यह अच्छा खेल दिखाने और अपनी रणनीति के अनुसार चलने से जुड़ा हुआ है। 
 
सैमी ने कहा, पिछले वर्षों में जब आरसीबी के खिलाफ खेला, तब मैंने उन्हें देखा कि वे जितना बेपरवाह होकर खेलते हैं, उतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कप्तान (विराट कोहली) भी इसी पर जोर देते हैं कि बेपरवाह होकर खेलो और कल भी हम ऐसा ही करेंगें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi