rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक : वार्नर

Advertiesment
हमें फॉलो करें David warner
, सोमवार, 18 मई 2015 (16:02 IST)
हैदराबाद। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल-8 के मुकाबले में मिली 9 विकेट की करारी हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि टूर्नामेंट से इस तरह से बाहर होना निराशाजनक है।
वार्नर ने कहा कि टूर्नामेंट का समापन इस तरह से होना वास्तव में निराशाजनक है। मेरा और शिखर  धवन का जल्दी आउट हो जाना ही हमें भारी पड़ गया। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल है और हमें अब  कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है। टीम के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की, जो कि सकारात्मक  रहा लेकिन इस तरह से हारकर बाहर होना निराशाजनक है। उम्मीद है कि अगले सत्र में हम बेहतर  प्रदर्शन कर सकें।
 
हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 113 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट  गई और फिर मुंबई की ओपनिंग जोड़ी लेंडल सिमंस 48 और पार्थिव पटेल नाबाद 51 ने 13.5 ओवरों  में 114 रन बनाकर आईपीएल-8 के आखिरी ग्रुप मैच में आसानी से टीम को मैच जिता दिया। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi