Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेयरडेविल्स के खिलाफ मार्श और बेली का खेलना संदिग्ध

हमें फॉलो करें डेयरडेविल्स के खिलाफ मार्श और बेली का खेलना संदिग्ध
, गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (17:49 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से जूझ रहे किंग्स इलेवन पंजाब को अब चोटों के कारण भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है और टीम के कोच संजय बांगड़ के अनुसार कप्तान जॉर्ज बेली और शान मार्श का शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है।

बांगड़ ने पत्रकारों से कहा कि आज अभ्यास के दौरान मार्श के टखने और बेली के कंधे पर चोट लग गई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में चोट को लेकर कुछ समस्या है इसलिए टीम संयोजन पर फैसला शुक्रवार को ही हो सकता है। यदि ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर ग्लेन मैक्सवेल और वीरेंद्र सहवाग का अंतिम एकादश में जगह बनाना तय है। 
 
मैक्सवेल पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे जबकि सहवाग को पिछले मैच में बाहर कर दिया गया था। बांगड़ से पूछा गया कि सहवाग जैसे खिलाड़ी को बाहर करना कितना मुश्किल है तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इन फैसलों को अच्छी तरह से समझते हैं और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्रारूप इस तरह का है कि कई बार बड़े खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं। मुझे आपको नाम बताने की जरूरत नहीं है लेकिन अन्य टीमों में कई बड़े खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इसे समझते हैं। आखिरकार यह टी20 क्रिकेट है। 
 
पंजाब पिछली बार उप विजेता रहा था लेकिन इस बार वह सात मैचों में केवल दो जीत से अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। बांगड़ को हालांकि आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 
 
उन्होंने कहा कि एक जीत टीम को प्रेरित कर सकती है। अच्छी लय भी भूमिका निभाती है। मुकाबला कड़ा है और अभी प्रतिस्पर्धा बराबरी की है। अभी सभी आठ टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। बांगड़ का पिछले साल पंजाब के साथ सफल कार्यकाल रहा था और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में वह भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रहे थे। उनसे कोच के रूप में उनके रवैऐ में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिणाम से पता चलता है कि कोच कैसा है। हम बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। संवाद और रणनीति में बहुत बदलाव नहीं किया गया है। टीम अभी केवल बुरे दौर से गुजर रही है।
 
पंजाब के कोच ने कहा कि टीम के लिए यह सबसे बड़ा झटका है कि उसके बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आपको अच्छी शुरूआत नहीं मिलती है तो मुश्किलें बढ़ जाती है। यदि आपका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी योगदान नहीं दे पाता है तो इसका टीम पर प्रभाव पड़ता है।

बांगड़ ने कहा कि मैच के परिणाम में परिस्थितियां भी अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने संकेत दिए कि शुक्रवार के मैच में उन स्पिनरों को उतारा जा सकता है जिन्हें अब तक नहीं आजमाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं। अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं। पुणे और मोहाली में काफी घास थी और इसलिए अन्य खिलाड़ियों (तेज गेंदबाजों) को मौका दिया गया। हमारे पास अच्छा संयोजन है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi