Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद को हराकर जीत की लय कायम रखने उतरेगी दिल्ली

हमें फॉलो करें हैदराबाद को हराकर जीत की लय कायम रखने उतरेगी दिल्ली
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (14:51 IST)
विशाखापट्टनम। लंबे समय से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स  शनिवार को आईपीएल क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय  को बरकरार रखने का होगा।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद दिल्ली ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन  पंजाब को हराया।
 
दिल्ली के बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम तीनों मैच जीतने की स्थिति में  थी लेकिन तकदीर ने उसका साथ नहीं दिया। अब हार का कलंक मिटाने के बाद दिल्ली अच्छा फॉर्म  जारी रखना चाहेगी।
 
उसके लिए सबसे बड़ी राहत युवराज सिंह का फॉर्म में लौटना है। पंजाब के खिलाफ उसने और मयंक  अग्रवाल ने आक्रामक अर्द्धशतक जमाए। युवराज ने अपने पुराने शानदार स्ट्रोक्स फिर खेलकर दर्शकों  का भरपूर मनोरंजन किया।
 
दिल्ली और हैदराबाद दोनों की ताकत उनका शीर्षक्रम है और जो टीम हालात का बखूबी फायदा उठा  लेगी, उसका पलड़ा भारी रहेगा। हैदराबाद को गुरुवार को यहां खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने  हराया था।
 
हैदराबाद के डेविड मिलर और शिखर धवन अच्छे फॉर्म में हैं। युवा लोकेश राहुल ने भी बेंगलुरु के  खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। 
 
केट यदि शनिवार को भी कठिन होता है तो बल्लेबाजों को संयम से काम लेना होगा, जैसा गुरुवार  को राजस्थान के बल्लेबाजों ने किया। अजिंक्य रहाणे ने बड़े शॉट खेलने का मोह छोड़कर इक्के-दुक्के  रन लेकर रनगति को आगे बढ़ाए रखा। दिल्ली की गेंदबाजी का दारोमदार दक्षिण अफ्रीकी लेग  स्पिनर इमरान ताहिर पर होगा, जो अभी तक 8 विकेट ले चुके हैं।
 
टीमें- सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन  विलियम्सन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण  शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण  कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स : जेपी डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन  कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, एल्बी मोर्कल, किंटोन डिकाक, जहीर  खान, सी. गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, केके जियास, डोमनिक  मुथुस्वामी, शाहबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकट, जयंत  यादव, श्रीकर भरत। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi