Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप नहीं जीत पाना निराशाजनक : रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें विश्व कप नहीं जीत पाना निराशाजनक : रोहित शर्मा
मुंबई , रविवार, 5 अप्रैल 2015 (17:39 IST)
मुंबई। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य विश्व कप बरकरार नहीं रख पाने से निराश हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में नई चुनौती उनके सामने हैं।
भारत को विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से हराया था। आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित ने कहा कि अब पूरा फोकस आईपीएल का 8वां सत्र जीतने पर है।
 
उन्होंने यहां एक प्रेस कांफ्रंस में कहा कि विश्व कप नहीं जीत पाना निराशाजनक था लेकिन भारत लौटने के बाद हमें पता था कि आईपीएल के रूप में नई चुनौती हमारे सामने है। अब हम आईपीएल जीतने के बारे में सोच रहे हैं।
 
वनडे क्रिकेट में 2 बार दोहरे शतक बना चुके रोहित ने कहा कि भारतीय टीम 4 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में थी लेकिन सभी खिलाड़ी 2 महीने तक आईपीएल खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं। आईपीएल का शेड्यूल बहुत पहले ही आ गया था लिहाजा सभी को पता था कि ऑस्ट्रेलिया में 4 महीने रहने के बाद हमें आईपीएल खेलना है और हम सभी मानसिक रूप से तैयार हैं।
 
मुझे नहीं लगता कि कोई मानसिक रूप से थका हुआ होगा। 2 साल पहले खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस को पहले मैच में ईडन गार्डन पर पिछले चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है।
 
रोहित ने कहा कि केकेआर की गेंदबाजी अच्छी है और वे पिछले चैंपियन हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में दबाव दोनों टीमों पर होगा।

रोहित ने कहा, हमने नीलामी में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को लिया। यह काफी संतुलित टीम है। हमने आईपीएल की काफी अच्छी तैयारी की है और उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहला मैच कोलकाता में होने की उन्हें खुशी है जहां 2013 फाइनल में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था।
 
उन्होंने कहा, कोलकाता की बहुत अच्छी यादें हमारे साथ है। हमने वहां खिताब जीता था। हम वहां के हालात को बखूबी  समझते हैं। पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा औ जीत के साथ आगाज करने से लय बनेगी। टीम के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम ने आईपीएल की अच्छी तैयारी की है।
 
उन्होंने कहा हमारे सामने आगे बड़ी चुनौती है। हम कोलकाता में पिछले चैम्पियन केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे।  हमारी तैयारी अच्छी है। 
 
पोंटिंग ने कहा हमारे पास कोलकाता में तैयारी के लिए दो दिन का समय है जिसमें खिलाड़ी खुद को वहां के हालात के अनुरूप ढाल सकेंगे। हमने एक सप्ताह कड़ा अभ्यास किया है। कोलकाता में पहले मैच से पूर्व दो सत्र और अभ्यास करना है। जिस तरह से खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं, मुझे पूरा यकीन है कि वे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि कोच के रूप में नई पारी की शुरुआत रोमांचक है। उन्होंने कहा पिछला सप्ताह शानदार रहा। मुझे कुछ महीने पहले से पता था कि मैं मुंबई इंडियस का कोच रहूंगा। मेरे पास रणनीति बनाने का समय था। खिलाड़ियों की नीलामी में शामिल होने में बहुत मजा आया। टीम में 15-16 खिलाड़ी पुराने ही हैं और कई युवा खिलाड़ियों को भी लिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi