Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एबी के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है : जॉनसन

हमें फॉलो करें एबी के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है : जॉनसन
नई दिल्ली , बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (19:13 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मिशेल जॉनसन आईपीएल  में जब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे तो पहले मैच में उनके सामने चुनौती रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को गेंदबाजी की होगी। जॉनसन ने डिविलियर्स को  सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजी के लिए सबसे कठिन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स है।  पिछले 2 साल से उसने शानदार प्रदर्शन किया है। वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। एबी को  गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने किंग्स इलेवन के युवा भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा और  शरदुल ठाकुर की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल संदीप के साथ खेला था। उसके खेल में लगातार निखार आ रहा  है। मंगलवार को मैंने उसे नेट्स पर देखा। उसकी रफ्तार बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि संदीप की  सबसे अच्छी बात यह है कि वह सीखने को बेताब रहता है। युवाओं में यह गुण होना चाहिए। मैं नए  लड़के शरदुल से भी प्रभावित हूं।
 
जॉनसन का मानना है कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी में ज्यादा फर्क नहीं है तथा मुझे  नहीं लगता कि वनडे से टी-20 प्रारूप में ढलने में समय रणनीति बदलनी पड़ती है। हमने एक  सप्ताह पहले विश्व कप फाइनल खेला और अब आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट  क्रिकेट खेलेंगे। खिलाड़ियों को जल्दी प्रारूप के भीतर खुद को ढालना आना चाहिए।
 
जॉनसन के अनुसार बल्लेबाजों को विचलित करने के लिए रफ्तार जरूरी है बशर्ते गेंद सही दिशा में  फेंकी जाए तथा यदि आप 140 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं और सही  दिशा में इसे डालते हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना मुश्किल होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi