Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उथप्पा के बर्ताव में कोई गलती नहीं : गौतम गंभीर

हमें फॉलो करें उथप्पा के बर्ताव में कोई गलती नहीं : गौतम गंभीर
कोलकाता , मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (17:58 IST)
कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा क्रिकेटर सरफराज खान से कथित झड़प के कारण आलोचना का शिकार हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा का बचाव करते हुए कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में इतने गहन मुकाबलों के बीच ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। 
 
गंभीर ने एक प्रचार कार्यक्रम से कहा , इसमें कुछ गलत नहीं था।  आप चाहते हैं कि खिलाड़ी आक्रामक रहें और यह सही है। मैं भी मैदान पर काफी आक्रामक रहता हूं।  आप मैच जीतने के लिए खेलते हैं और आक्रामकता जरूरी है।  
 
उन्होंने मीडिया से इस मामले को तूल नहीं देने क आग्रह किया।  उन्होंने कहा, मीडिया के लिए यह जरूरी है कि मामले को ज्यादा तूल न दे।  ऐसी चीजें होती हैं।  इसे छोड़ दीजिए।  ऐसी बातें होती है और कई बार मीडिया इसे अनावश्यक तूल देता है।  
 
आईपीएल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने भी कल कहा था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।  उन्होंने कहा था, ऐसा कुछ नहीं हुआ है।  मुझे किसी की ओर से शिकायत नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार केकेआर के सलामी बल्लेबाज उथप्पा की कथित रूप से आरसीबी के 17 वर्षीय खिलाड़ी सरफराज से बहस हो गई थी और उन्होंने उसकी कालर पकड़ ली थी। बाद में आरसीबी के एबी डिविलियर्स और अशोक डिंडा उसे बचाने के लिए दौड़े। 
 
रात में श्रीनाथ ने उथप्पा और केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर को समन किया और बैठक में आरसीबी के डिविलियर्स भी मौजूद थे। समझा जाता है कि उथप्पा ने इसमें अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली। श्रीनाथ ने हालांकि कहा था कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi