Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में दो साल बाद जीता दिल्ली 'दिल्ली' में

हमें फॉलो करें आईपीएल में दो साल बाद जीता दिल्ली 'दिल्ली' में
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (21:54 IST)
नई दिल्ली। पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस को 37 रनों से हरा दिया। दिल्ली अपने घर में 2 साल बाद कोई मैच जीतने में सफल रहा है। दिल्ली ने इस मैदान पर अपनी पिछली जीत दो साल से भी अधिक समय पहले 21 अप्रैल 2013 को मुंबई के खिलाफ ही दर्ज की थी।

सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और कप्तान जेपी डुमिनी के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से दिल्ली ने चार विकेट पर 190 रन बनाए। अय्यर ने 56 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेलने के अलावा डुमिनी (नाबाद 78) के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डुमिनी ने अपनी पारी में 6 छक्‍के लगाए।

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। दिल्ली के गेंदबाज इमरान ताहिर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। इस आईपीएल में ताहिर के 13 विकेट हो गए हैं। 

मुंबई के 8 विकेट पर 138 रन : दिल्ली के गेंदबाज इमरान ताहिर ‍द्वारा 17वें ओवर में तीन विकेट लेने से मुंबई हार के कगार पर पहुंच गया। 18 ओवर में 8 विकेट खोकर वह 135 रन ही बना सका था। हरभजन और मलिंगा को खाता खोलना बाकी है। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 30, पोलार्ड ने 10 और रायुडू ने 30 रनों का योगदान दिया।  हरदीप पंड्‍या और मिशेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिल सका। 
 
मुंबई ने तीन विकेट सस्ते में गंवाए : जीत के लिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 ओवर में 72 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। रोहित शर्मा 5 तथा कीरोन पोलार्ड 3 रनों पर नाबाद हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं पार्थिव पटेल 28, लेंडल  सिमंस 15 और उन्मुक्त चंद 14 रन। 


मुंबई की ओर से मिशेल मैकलेनाघन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लसिथ मलिंगा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
 
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। मयंक अग्रवाल (1) मैकलेनाघन की मैच की तीसरी ही गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर अंबाती रायुडू को आसान कैच दे बैठे।
 
फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अय्यर एक बार फिर लय में दिखे। उन्होंने मलिंगा पर चौका जड़ने के बाद मैकलेनाघन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। कप्तान डुमिनी ने भी जसप्रीत बमराह का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया।
 
इसके बाद रन गति में कुछ गिरावट आई लेकिन अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए बमराह की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। डुमिनी ने भी पोलार्ड पर चौका और फिर लगातार दो छक्के जड़कर 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे लेकिन जब वे अपना अंतिम ओवर फेंकने आए तो अय्यर ने उनका स्वागत लांग ऑन और डीप मिडविकेट पर लगातार दो छक्कों के साथ किया। डुमिनी ने इसी ओवर में 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
 
मलिंगा ने तूफानी यार्कर पर अय्यर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। एंजेलो मैथ्यूज (आठ गेंद में 17 रन) ने मलिंगा पर चौका जड़कर शुरुआत की और फिर मैकलेनाघन पर भी दो चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे।
 
डुमिनी ने पारी के अंतिम ओवर में बमराह की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन युवराज सिंह (2) लांग ऑन पर पोलार्ड को कैच दे बैठे। इसके बाद ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगा। डुमिनी ने 50 गेंद की पारी में छह छक्के और तीन चौके मारे। बमराह काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दिल्ली की टीम अंतिम 10 ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 125 रन जुटाने में सफल रही। (भाषा/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi