Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केकेआर-राजस्थान मैच पर खराब मौसम का साया

हमें फॉलो करें केकेआर-राजस्थान मैच पर खराब मौसम का साया
कोलकाता , शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (20:19 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स को शहर में बारिश और आंधी के कारण शनिवार को इंडोर में अभ्‍यास करना पड़ा और गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले टीम के आईपीएल मुकाबले पर भी खराब मौसम का साया मंडरा रहा है।
 
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने खराब मौसम के संदर्भ में कहा, मुझे मौसम की भविष्यवाणी के बारे में नहीं पता कि अगर ऐसा ही मौसम रहता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। हम सिर्फ उस चीज से निपट सकते हैं जो मैदान पर हो।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 16 रन की हार पर गंभीर ने कहा, कई चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं। जैसा कि पिछले मैच में हुआ। 20 ओवर में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करना 12 ओवर में 118 रन के लक्ष्य से कहीं आसान है। लेकिन कई चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होतीं और आपको इस बारे में नहीं सोचना चाहिए। 
 
मौसम विभाग ने कल बारिश की भविष्यवाणी की है और इसके लिए झारखंड और उससे सटे बंगाल के क्षेत्रों में चक्रवातीय स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय मौसम विभाग के निदेशक जीसी देबनाथ ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि कल के मौसम पर भी इसका प्रभाव रहेगा।

पश्चिम बंगाल के गंगा के करीबी वाले जिलों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की गई है इसलिए दक्षिण बंगाल पर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने हालांकि कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इससे मैच प्रभावित होगा या नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi