Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 8 में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 8 विकेट से रौंदा

हमें फॉलो करें आईपीएल 8 में  हैदराबाद ने बेंगलुरु को 8 विकेट से रौंदा
बेंगलुरु , सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (20:44 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल 8 में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से रौंद डाला। आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु पर हैदराबाद की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में कप्तान वॉर्नर के अर्धशतक के बाद शिखर धवन के नाबाद 50 और केएल राहुल के नाबाद 44 रन शामिल रहे। बेंगलुरु ने टॉस हारने के बाद  19.5 ओवरों में 166 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर172 रन बना डाले।   



शिखर धवन का विजयी छक्का : जब हैदराबाद जीत से केवल 1 रन दूर था, तब शिखर धवन ने छक्का उड़ाकर अपने साथियों को 8 विकेट से जीत का तोहफा ‍दिया। शिखर धवन ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरे छोर पर राहुल 28 गेंदों पर 44 रन (4 चौके, 1 छक्का) पर नाबाद रहे। 

हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों में 30 रन : हैदराबाद और जीत के बीच केवल 30 रनों का फासला रह गया है। हैदराबाद ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं। शिखर धवन 35 गेंदों पर 40 और केएल राहुल 16गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

हैदराबाद ने दूसरा विकेट गंवाया : चहल ने बेंगलुरु को लगातार दूसरी सफलता तब दिलाई जब उन्होंने विलियमसन को 5 रनों पर आउट कर दिया। 9.5 ओवरों के खेल में हैदराबाद की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी है। 
webdunia

अर्धशतक लगाने के बाद वॉर्नर आउट : बेंगलुरु के गेंदबाज चहल ने कप्तान डेविड वॉर्नर को पगबाधा आउट कर दिया। वॉर्नर ने 27 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। 8 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर 83 रन। शिखर धवन 24 और केन विलियमसन 1 रन पर नाबाद हैं।  

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने की रनों की बारिश : जीत के लिए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश करके दर्शकों को रोमांचित कर डाला है। 5 ओवरों के खेल में हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोए 58 रन ठोंक दिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 17 गेंदों में 41 और शिखर धवन ने 12 गेदों में 16 रन बनाए। 

भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में लिए 2 विकेट : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी यॉर्कर गेंदों की शानदार नुमाइश करते हुए 20वें ओवर में 2 विकेट लिए। पहले उन्होंने वरुण एरन (6) को बोल्ड किया और उसके बाद पांचवीं गेंद पर अबू नेचिम (4) को बोल्ड किया। इस तरह बेंगलुरु की पारी 166 रनों पर सिमट गई। 

बोल्ट ने एक ही 3  विकेट झटके : 19वें ओवर में हैदराबाद के गेंदबाज बोल्ट ने तीन विकेट झटके। उन्होंने एबी डीविलियर्स 46 रन पर आउट करने के बाद शान एबॉट (14) और फिर हर्षल पटेल (2) को पैवेलियन का रास्ता ‍दिखाया। 19 ओवर में बेंगलुर 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना चुका था। 

बेंगलुरु का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन : बेंगलुरु ने 16 ओवरों के खत्म होने पर पांच विकेट खोकर 125 रन बना लिए है। बेंगलुरु ने पांचवां विकेट डैरेन सैमी (6) के रूप में गंवाया। सैमी को आशीष रेड्‍डी ने बोल्ड कर दिया। मैदान पर अभी भी एबी डीविलियर्स 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर मौजूद हैं, जिनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। 
 
विराट कोहली भी पैवेलियन लौटे : 12 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए हैं। अभी अभी रवि बोपारा ने विराट कोहली को 41 रनों पर बोल्ड कर दिया जबकि मनदीप सिंह को खाता खोलने के पहले ही बोपारा ने 12वें ओवर की अपनी अंतिम गेंद पर आउट किया। कप्तान वॉर्नर ने हवा में गोता लगाकर दर्शनीय कैच लपका। उनसे पूर्व कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त एबी डीविलियर्स 11 रन पर खेल रहे हैं जबकि सैमी को खाता खोलना बाकी है।  
 

आठ ओवर का खेल पूरा हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स ने एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 21 और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर नाबाद हैं। क्रिस गेल 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। गेल को प्रवीण कुमार की गेंद पर आशीष रेड्‍डी ने लपका। बेंगलुरु ने पहला विकेट 43 रन पर खोया। 
 
बेंगलुरु के विराट कोहली और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की और हैदराबाद के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इन दोनों ने 3 ओवर में 23 रन ठोंक डाले। गेल 13 और विराट कोहली 6 रन पर नाबाद हैं। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi